आप अपना नाम कैसे लिखते है?
हस्ताक्षर - के बारे में खास बात है कि आप अपना नाम कैसे लिखते है?
अंक ज्योतिष के अनुशार आप कैसे अपना नाम हस्ताक्षर मे केसे लिखते है यह बहोत महत्वपूर्ण है। अधिक महत्वपूर्ण कैसे आप अपने हस्ताक्षर के बाकी हिस्से. यह हस्ताक्षर का लेखन से आप के बारे में विभिन्न जानकारी देता है। जो बात आपके हस्ताक्षर मे है ? क्या वह बात किसी और के लेखन या किसी और के हस्ताक्षर में है?
- आपके लेखन के अन्य शब्दों की लिखाइ से फर्क नहीं पड़ता जो आपके हस्ताक्षर का नहीं हिस्सा है।
- आपके हस्ताक्षर आपका व्यक्तित्व और दिल के बारे में दिखाते है जो असलीयत मे आप होते है।
- यह आप का वह चेहरा होता है जो आप दुनिया को दिखाना चहते या दिखाते है।
- यदि हस्ताक्षर दो तरह के हैं, तब आप का एक सार्वजनिक व्यक्तित्व और एक निजी व्यक्तित्व होगा जिसके अंतर का विश्लेषण किया जाना चाहिए.
- कुछ लोगों दिखावे वाले हस्ताक्षर पर जोर डालते है. वे ऐसे लोग होते है जो नेता, अभिनेता और संगीतकार के रूप में होते है जो एक "दिखावे के कारोबार 'में होते हैं। क्योकि उनके जीवन मे उन्हें निरंतर लोगों की नजरों में बने रेहना होता है।
- यह भी आवशयक है कि लोगों को अपनी आवशयक्ता के अनुशार हस्ताक्षर लागू करना चाहिये। किसे कौन से काम करने की आवश्यकता है उन्हें उसी के मुताबक निजी हस्ताक्षर विकसित करने चाहिये।
- पहली बात यह देखने कि है कि एक हस्ताक्षर में वही लिखे जो आपकी आवशक्ता है और जो आप अपने जीवन मे बनना य प्राप्त करना चाहते है।
- हस्ताक्षर का निश्चय अंक ज्योतिष के अनुशार करना सर्वदा उचित होता है।
- यदि आप के पास उचित जानकारी का अभाव होतो बेहतर होगा किसी परिचित कुशल हस्ताक्षर निरीक्षक कि सलाह ले।
- यदि यह भी संभव न होतो हम से सम्पर्क कर सकते है। हम २८ वर्षोसे इन से संबंधित कार्यो मे जुडे हुवे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें