Page

सोमवार, अगस्त 09, 2010

श्रावण मास दूसरा सोमवार

sharavan mas dusara somavar

श्रावण मास दूसरा सोमवार


श्रावण मास के दूसरे सोमवार कार्य सिद्धि योग बनरहा हैं। जिस कारण इस दिन व्रत करने से श्रावण सोमवार व्रत के फल में नक्षत्रो के प्रभाव से विशेष वृद्धि होती हैं। अतः इस श्रावण के दूसरे सोमवार को व्रत करने से मनुष्य को अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु एवं अपनी विभिन्न समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने हेतु व्रत करने से उत्तम फल कि प्राप्ति होती हैं।

दूसरे सोमवार को व्रत करने से होने वाले लाभ:

मनोवांछित जीवन साथी कि प्राप्ति होती हैं, इच्छित व्यक्ति पुरुष/स्त्री को अपने अनुकूल बनाया जासकता हैं, पारिवारिक अशांति का नाश होता हैं और घर में सुख शांति कि प्राप्ति होती हैं, तांत्रिक प्रभाव व पितृदोष से मुक्ति होती हैं, भाग्योदय में वृद्धि होति हैं,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें