Search

Shop Our products Online @

www.gurutvakaryalay.com

www.gurutvakaryalay.in


सोमवार, अगस्त 09, 2010

शिवलिंग के विभिन्न प्रकार व लाभ

विभिन्न शिवलिंग पूजन लाभ, વિભિન્ન શિવલિંગ પૂજન લાભ, ವಿಭಿನ್ನ ಶಿವಲಿಂಗ ಪೂಜನ ಲಾಭ, விபிந்ந ஶிவலிம்க பூஜந லாப, విపిన్న శివలిమ్క పూజన లాప, വിപിന്ന ശിവലിമ്ക പൂജന ലാപ, ਵਿਪਿੰਨ ਸ਼ਿਵਲਿਮ੍ਕ ਪੂਜਨ ਲਾਪ, ৱিপিন্ন শিৱলিম্ক পূজন লাপ, vipinn Sivalimk pUjan lAp, ବିଭିନ୍ନ ଶିବଲିଂଗ ପୂଜନ ଲାଭ, advantage of  various types Shivling puja, benefits o fvarious kinds Shivling prayer,
Shiv Ling Ke vibhinna prakar evm labha, shiv ling ke vibhinna prakar se laabha, shivling pooja se labha,

शिवलिंग के विभिन्न प्रकार व लाभ


* गन्धलिंग दो भाग कस्तुरी, चार भाग चन्दन और तीन भाग कुंकम से बनाया जाता हैं।

मिश्री(चिनी) से बने शिव लिंग कि पूजा से रोगो का नाश होकर सभी प्रकार से सुखप्रद होती हैं।

* सोंढ, मिर्च, पीपल के चूर्ण में नमक मिलाकर बने शिवलिंग कि पूजा से वशीकरण और अभिचार कर्म के लिये किया जाता हैं।

* फूलों से बने शिव लिंग कि पूजा से भूमि-भवन कि प्राप्ति होती हैं।

* जौं, गेहुं, चावल तीनो का एक समान भाग में मिश्रण कर आटे के बने शिवलिंग कि पूजा से परिवार में सुख समृद्धि एवं संतान का लाभ होकर रोग से रक्षा होती हैं।

* किसी भी फल को शिवलिंग के समान रखकर उसकी पूजा करने से फलवाटिका में अधिक उत्तम फल होता हैं।

* यज्ञ कि भस्म से बने शिव लिंग कि पूजा से अभीष्ट सिद्धियां प्राप्त होती हैं।

* यदि बाँस के अंकुर को शिवलिंग के समान काटकर पूजा करने से वंश वृद्धि होती है।

* दही को कपडे में बांधकर निचोड़ देने के पश्चात उससे जो शिवलिंग बनता हैं उसका पूजन करने से समस्त सुख एवं धन कि प्राप्ति होती हैं।

* गुड़ से बने शिवलिंग में अन्न चिपकाकर शिवलिंग बनाकर पूजा करने से कृषि उत्पादन में वृद्धि होती हैं।

* आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से मुक्ति प्राप्त होती हैं।

* कपूर से बने शिवलिंग का पूजन करने से आध्यात्मिक उन्नती प्रदत एवं मुक्ति प्रदत होता हैं।

* यदि दुर्वा को शिवलिंग के आकार में गूंथकर उसकी पूजा करने से अकाल-मृत्यु का भय दूर हो जाता हैं।

* स्फटिक के शिवलिंग का पूजन करने से व्यक्ति कि सभी अभीष्ट कामनाओं को पूर्ण करने में समर्थ हैं।

* मोती के बने शिवलिंग का पूजन स्त्री के सौभाग्य में वृद्धि करता हैं।

* स्वर्ण निर्मित शिवलिंग का पूजन करने से समस्त सुख-समृद्धि कि वृद्धि होती हैं।

* चांदी के बने शिवलिंग का पूजन करने से धन-धान्य बढ़ाता हैं।

* पीपल कि लकडी से बना शिवलिंग दरिद्रता का निवारण करता हैं।

* लहसुनिया से बना शिवलिंग शत्रुओं का नाश कर विजय प्रदत होता हैं।
इससे जुडे अन्य लेख पढें (Read Related Article)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें