Ganesh pujan me kon se phul chadhae, Ganesh poojan me kun se Phul chadae, Ganesh Pooja And Flowers
गणेश पूजन में कोन से फूल चढाए।
लेख साभार: गुरुत्व ज्योतिष पत्रिका (सितम्बर-२०१०)
गणेश जी को दूर्वा सर्वाधिक प्रिय है। इस लिये सफेद या हरी दूर्वा चढ़ानी चाहिए। दूर्वा की तीन या पाँच पत्ती होनी चाहिए।
गणेश जी को तुलसी छोड़कर सभी पत्र और पुष्प प्रिय हैं। गणेशजी पर तुलसी चढाना निषेध हैं।
न तुलस्या गणाधिपम् (पद्मपुराण)
भावार्थ: तुलसी से गणेशजी की पूजा कभी नहीं करनी चाहिये।
गणेश तुलसी पत्र दुर्गा नैव तु दूर्वाया (कार्तिक माहात्म्य)
भावार्थ: गणेशजी की तुलसी पत्र से एवं दुर्गाजी की दूर्वा पूजा नहीं करनी चाहिये।
गणेशजी की पूजा में मन्दार के लाल फूल चढ़ाने से विशेष लाभ प्राप्त होता हैं। लाल पुष्प के अतिरिक्त पूजा में श्वेत,पीले फूल भी चढ़ाए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें