भूमि परीक्षण और वास्तु भाग: ४
भूमि के मध्य भाग पर एक हाथ लंबा, एवं एक हाथ चौडा और हाथ गहरा गड्ढा करवाके उस गड्ढे में संध्या के समय उसे पानी से भर दें। सुबह सूर्य उदय के समय उसे देखने पर।
गड्ढे में पानी दिखाई दें तो उस स्थानमें गृह निर्मान कर निवास करने से धन एवं समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।
गड्ढे में कीचड़ दिखाई दे तो उस भूमि में निवास करने से वह भूमि मध्यम फल प्रदान करने वाली होती हैं।
गड्ढे में दरार दीखे तो उस स्थानमें गृह निर्मान कर निवास करने से धन एवं संपत्तिकी हानि होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें