Search

Shop Our products Online @

www.gurutvakaryalay.com

www.gurutvakaryalay.in


रविवार, फ़रवरी 14, 2010

अंगुलि से व्यक्तित्व

Ungali Se Vyaktitva,

अंगुलि से व्यक्तित्व

  • जिस व्यक्ति की अंगुलियां पतली हो, उसकी स्मरण शक्ति तीव्र होती हैं।

  • जिस व्यक्ति की अंगुलियां मोटी हो, उसे हमेशा धन की तंगी होती हैं।

  • जिस व्यक्ति की अंगुलियां चपटी हो, उसे जीवन भर किसी के दवाब मे रहकर कार्य करना पडता हैं। व्यक्ति आत्मविश्वासी, परिश्रमी, लगनशील होते हैं। एसे व्यक्ति हमेशा व्यवस्थित जीवन जीने का प्रयाश करते हैं।

  • जिस व्यक्ति की अंगुलियां आगे के भाग से पतली हों, उसकी रुचि कला के प्रति अधिक होती हैं एवं वह दया, प्रेम, करूणावान होता हैं। एसे व्यक्ति में हमेशा आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है। जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत आते हैं। जीवन मे स्थिरता का अभव रेहता हैं।

  • जिस व्यक्ति की अंगुलियां आगे से मोटी हों, वह व्यक्ति दूरदर्शी, अनुशासन प्रिय, अधिक आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं।
भविष्य पुराण के अनुसार अंगुलि जोड ने पर भी जिनकी अंगुलियों के बीच छिद्र रेहता हैं, उन्हें आमतौर पर जीवन में धन की तंगी रहती हैं। एवं जिन लोगों की अंगुलियां आपस में जुडि हुई होती हैं वह व्यक्ति धनी होते हैं।
इससे जुडे अन्य लेख पढें (Read Related Article)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें