भूमि परीक्षण और वास्तु भाग: ३
भूमि के मध्य भाग पर एक हाथ लंबा, एवं एक हाथ चौडा और हाथ गहरा गड्ढा करवाके उस गड्ढे में उपर तक पानी भर दें । पानी भरकर भूमि की उत्तर दिशाकी ओर सौ कदम चलें और वापस पानी भरे गड्ढे के पास लौटकर देखे।
गड्ढे में उतना ही पानी रहे या अल्प पानी कम हुवा हो तो वह सर्व श्रेष्ठ भूमि हैं । यहा निवास करने से सुख समृद्धि बढती हैं।
गड्ढे में आधा पानी बच जाये तो वह भूमि निवास हेतु मध्यम फल देने वाली होती हैं।
गड्ढे में पानी आधे से ज्यादा कम बच जाये तो वह भूमि निवास हेतु उचित नहीं हैं। वहा निवास करने से सुख एवं सौभाग्य का नाश होकर धन एवं संपत्तिकी हानि होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें